
जमशेदपुर।

करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय में 2 दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। रिसोर्स पर्सन के रूप मे डॉ ज़की अख्तर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड प्रोफेसर इंचार्ज गाइडेंस एंड काउंसिलइंग सेंटर, करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर मौजूद रहे। वर्कशॉप का विषय*अंडरस्टैंडिंग माइंड : साइकोलॉजिकल स्किल्स फॉर फ्यूचर एजुकेटरस* कार्यशाला की शुरुआत हुई।शिक्षा संकाय की शिक्षिका प्रोफेसर सत्या झा ने मंच संचालन किया। रिसोर्स पर्सन का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की को-कन्वेनर डॉक्टर परवीन उस्मानी ने कहा आज की समय की मांग को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार का कार्यशाला आयोजित करवाना बहुत ही आवश्यक हो गया है। रिसोर्स पर्सन ने न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग (NLP) के साथ साथ सबकंसियस माइंड के बारे में विस्तृत रूप से बात किया।यह कार्यक्रम शिक्षा संकाय के डिसिप्लीन सेल के अंतर्गत किया गया।कॉलेज के प्रिंसिपल और कार्यक्रम के पैट्रन डॉ मोहम्मद रियाज ने कहा इस प्रकार का आयोजन भावी शिक्षकों के लिए बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम की कन्वेनर और विभागाध्यक्ष डॉ सुचेता भुइयां ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डिसिप्लीन सेल को बहुत बधाई दी। डिसिप्लीन सेल की डॉ नुसरत बेगम डॉ समीउल्लाह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में मौजूद रहे।