JAMSHEDPUR NEWS :पटमदा आने जाने में होगी परेशानी, तीन दिन के लिए MGM से DIMANA की सड़क रहेगी बंद

जमशेदपुर.
जमशेदपुर के एमजीएम चौक से डिमना लेक की ओर जाने वाली सड़क तीन दिनों के लिए बंद रहेगी. बकायदा इसके लिए सूचना जारी कर दी गई है. दरअसल डिमना घाटी रोड पर रीसर्फेसिंग कार्य किए जाएंगे. टाटा स्टील UISL(जुस्को) की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर यह सूचना दी गई है.प्रेस रिलीज इस प्रकार है–
आपको सूचित किया जाता है कि डिमना घाटी रोड पर रीसर्फेसिंग कार्य के कारण, पटमदा से आने वाले वाहनों के लिए पटमदा मोड़ से काली मंदिर की ओर तथा पटमदा जाने वाले वाहनों के लिए डिमना चौक से काली मंदिर की ओर यातायात डायवर्ट किया जाएगा.यह डायवर्जन 26 से 28 मार्च, 2025 (3 दिनों के लिए) सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. डिमना चौक से नए MGM तक यातायात अपरिवर्तित रहेगा.
*काली मंदिर होकर वाहनों को जाना होगा *
————-

वहीं इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से वैकल्पिक रूप से पटमदा से आने वाले वाहनों के लिए पटमदा मोड़ से काली मंदिर की ओर और पटमदा जाने वाले वाहनों के लिए डिमना चौक से काली मंदिर की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.
तीन दिनों के लिए होंगे प्रभावित
यह डायवर्सन 26 से 28 मार्च, 2025 (3 दिनों के लिए) सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. हालांकि डिमना चौक से नए MGM तक यातायात अपरिवर्तित रहेगा.
*बंगाल आने-जाने में होगी परेशानी *
बता दें कि एमजीएम से डिमना की सड़क को बंद किए जाने से बंगाल आने -जाने वाले लोगों को परेशानी होगी. इतना ही नहीं काफी संख्या में पटमदा और बोड़ाम के ग्रामीण भी परेशान होंगे जो इसी सड़क से अपनी सब्जियों को बेचने के लिए शहर आते हैं. उन्हें इस सड़क को पकड़ने के लिए थोड़ी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. इस सड़क से काफी संख्या में लोग बोकारो , धनबाद,देवघर,पुरुलिया,आसनसोल सहित अन्य जगहों पर आना जाना करते हैं.