JAMSHEDPUR NEWS :झारखंड के इस विधायक ने जब गाया गाना दर्दे दिल —- तो मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी रह गए दंग

जमशेदपुर/बहरागोड़ा
आम तौर पर विधायक राजनीतिक भागदौड़ के कारण अपनी निजी जिंदगी को भूल जाते हैं.अक्सर विधायक या सांसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बन कर आते हैं और वहां भाषण देकर चले जाते हैं. लेकिन, आज हम ऐसे विधायक की बात कर रहे हैं जो आजकल झारखंड खासकर कोल्हान के राजनीतिक गालियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं,क्योंकि उन्होंने बहरागोड़ा में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में फिल्म ‘कर्ज’ का गाना ‘दर्दे दिल’ गाकर वहां मौजूद श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. यही नहीं इस दौरान मंच पर मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी भी मौजूद थे.वे विधायक कोई और नहीं बल्कि जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी हैं.

बहरागोड़ा में आयोजित गूंज महोत्सव
—————
दरअसल बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसायटी द्वारा गूंज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य रुप से यह आयोजन बहारागोड़ा के विधायक समीर महंती के नेतृत्व में होता है. इसी क्रम में बीते 28 जनवरी को इस कार्यक्रम मे शामिल होने बॉलीवुड के मशहूर काॅमेडियन एहसान कुरैशी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल थे. मंच से लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होने ‘दर्दे दिल – दर्दे जिगर’ के साथ साथ फिल्म ‘बेताब’ का गाना ‘पर्वतों से आज मैं टकरा गया’ गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
बता दें कि मंगल कालिंदी जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं और इस चुनाव उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है.
Comments are closed.