JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर में शांतिपूर्ण रहा मतदान,66.79प्रतिशत लोगों ने किया मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उमड़े लोग, मतदान प्रतिशत मे ग्रामीण क्षेत्र आगे
Anni Amrita
जमशेदपुर.
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के छहों विधानसभा क्षेत्रों में मिला जुलाकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया.पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल,डीडीसी मनीष कुमार और जिला उपा निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित कर आज के चुनाव के संबंध में जानकारी दी.उपायुक्त ने बताया कि शाम 7बजे तक मिली जानकारी के अनुसार ओवरऑल 66.79 प्रतिशत मतदान रहा.जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत छहों विधानसभा के मतदान प्रतिशत की बात करें तो शाम 7बजे तक बहरागोड़ा मे 77.24 प्रतिशत, घाटशिला में 72.16प्रतिशत, पोटका में 73.12प्रतिशत, जुगसलाई में 69.25, जमशेदपुर पूर्वी में 57.66प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिम में 57.10प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ.
वहीं कुछ बूथों पर हंगामे की खबर आई जिसके संबंध में उपायुक्त ने जांच की बात कही.दरअसल बावनगोड़ा मध्य विद्यालय, जाकिरनगर के बूथ संख्या 327से 330बूथ संख्या पर धीमे मतदान होने से लोग नाराज हो रहे थे, इसी बीच रिजर्व लिखा इवीएम लेकर बूथ में आने जाने का आरोप लगाकर लोगों ने एक गाड़ी को रोका जिस पर सवार व्यक्ति ने खुद को मजिस्ट्रेट बताया.हंगामा होने पर झामुमो नेता बाबर खान और निर्दलीय प्रत्याशी जीतेन्द्र सिंह भी पहुंचे थे.उपायुक्त ने इस संबंध में बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व इवीएम लेकर चलते हैं और जहां कहीं इवीएम खराब होने की सूचना मिलती है, वहां इसका इस्तेमाल किया जाता है.फिर भी इस संबंध में जांच की जाएगी.
वहीं जमशेदपुर पूर्वी विस क्षेत्र के मोहरदा में बूथ संख्या 103 और 104 में पी एम मोदी और भाजपा का चुनाव चिन्ह लगा मतदाता पर्ची वितरित करने की घटना सामने आई जिसको लेकर प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है.
शहर के कई बूथों में स्लो मतदान की खबर आई.उधर बहरागोड़ा के मुटुरखाम पंचायत में एक दुखद घटना हुई जहां मतदान करने निकले सुरेन्द्र हांसदा की हाथी के हमले में मौत हो गई.
Comments are closed.