जमशेदपुर— समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए विश्व जन सेवा ट्रस्ट ने लक्ष्मी नगर अस्पताल में कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष सेवा और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल के अंतर्गत 35 मरीजों का उपचार किया गया और उन्हें घावों की सही देखभाल और ड्रेसिंग करने का तरीका सिखाया गया।
ADITYAPUR NEWS :दुर्गा पूजा से पहले आदित्यपुर में गैंग पकड़ा गया, कट्टा और राइफल बरामद
आत्मनिर्भरता की ओर कदम
ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य मरीजों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी दूसरों पर निर्भरता कम करना है। प्रशिक्षण के दौरान न केवल मरीजों बल्कि उनके साथ रहने वाले परिजनों को भी घावों की मरहम-पट्टी और स्वच्छता बनाए रखने की विधि बताई गई।
जीवन की गुणवत्ता में सुधार
कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों के लिए यह प्रशिक्षण बेहद उपयोगी साबित हुआ। सही देखभाल और नियमित साफ-सफाई से बीमारी के दुष्प्रभावों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। मरीजों ने भी माना कि इस पहल से उन्हें नया आत्मविश्वास और जीने का हौसला मिला है।
JAMSHEDPUR NEWS :सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करना दुर्भाग्यपूर्णःसरयू राय
टीम का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष झा, अंशू, नेहा टोप्पो, अमन कुमार शर्मा और अनुप यादव का विशेष योगदान रहा।
विश्व जन सेवा ट्रस्ट की यह पहल इस बात की मिसाल है कि किस प्रकार गैर-सरकारी संगठन (NGO) समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग की मदद कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

