
जमशेदपुर: मानगो स्थित विकास विद्यालय के क्लास 9ए की छात्रा वाईज़ा फिरदोस को खड़गपुर स्थित कराटे नेशनल टुर्नामेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और स्कूल का नाम रौशन किया। ज्ञाप रहे कि विकास विद्यालय मानगो के छात्र-छात्राएँ हमेशा ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल-कुद में हमेशा ही बेहतर परिणाम लातें हैं। स्कूल के निदेशक श्री विकास सिंह ने वाईज़ा फिरदोस को बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की।

