जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था “स्पार्क” के वार्षिक कला महोत्सव “सतरंग” के तहत आज स्ट्रोक्स एवं विचारवार का आयोजन हुआ। स्ट्रोक के तहत स्केच, पेंटिंग, कोलाज, रंगोली एवं फेस पेंटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
विचारवार में उर्दू, हिंदी, बांग्ला एवं अंग्रेजी भाषाओं में विभिन्न विषयों पर वाद-विवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 23 टीमों ने भाग लिया और बहुत ही पुरजोश तरीके से अपनी राय प्रस्तुत की। रचना महतो, शुभम गोराई, आभा विश्वकर्मा, जयंती पलित, भुवनेश कुमार प्रधान, सूरज साहू म, डॉ शाहबाज अंसारी, डॉ पीसी बनर्जी, तसनीम-ए-गुल तथा रुमायसा महबोश ने इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक रहे और विजेताओं के नाम की घोषणा की। काॅलेज के प्राध्यापकों ने सभी निर्णायकों को सम्मानित किया। विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। “स्पार्क” के कोआर्डिनेटर डॉ यहिया इब्राहीम ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
Comments are closed.