जमशेदपुर।
उत्कल ऑटोकॉच प्राइवेट लिमिटेड के उत्कल किया शोरूम, टाटा-कांड्रा मेन रोड, आदित्यपुर, जमशेदपुर-832109 में किया के नए और बहुप्रतीक्षित मॉडल “साइरोस” की शानदार लॉन्चिंग का आयोजन किया गया।
इस खास मौके पर हमारे विशेष अतिथि और उत्कल किया के डायरेक्टर श्री शिवु राज परिख ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को यादगार बनाया। उन्होंने केक काटा और किया साइरोस का अनावरण भी अपने हाथों से किया।
कार्यक्रम के दौरान हमारे टीम लीडर धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने किया साइरोस के विशेष फीचर्स के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी। साइरोस को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और कई ग्राहकों ने इस आयोजन के दौरान ही अपनी बुकिंग भी कन्फर्म की।
उत्कल किया शोरूम हमेशा से ही अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव और नवीनतम तकनीक से लैस वाहन प्रदान करने के लिए जाना जाता है।