Jamshedpur News:कुणाल षाडंगी के नेतृत्व में बहरागोडा व चाकुलिया की सक्रिय महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण विकास विभाग मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात
जमशेदपुर।
झारखंड राज्य में कार्यरत सभी सक्रिय महिलाओं ने कुणाल षडंगी के नेतृत्व में आज रांची में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री, श्री इरफान अंसारी से मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने अपने मानदेय को बढ़ाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण मांगें प्रस्तुत कीं।
महिलाओं ने कहा, हम पिछले 10 वर्षों से गांवों में काम कर रही हैं, जिसमें गरीब महिलाओं के नए समूह बनाना, समूह बैठकों का आयोजन, और सरकार की योजनाओं को महिलाओं तक पहुँचाना शामिल है। हालांकि, हमारा मानदेय पिछले कई वर्षों से 1500 रुपये प्रति माह पर स्थिर है, जो आज की महंगाई के मुकाबले बेहद कम है।
महिलाओं ने निम्नलिखित मांगें मंत्री के समक्ष रखीं:
प्रतिमहीना मानदेय 5000 रुपये किया जाए। मानदेय को हमारे व्यक्तिगत खातों में दिया जाए। मोबाइल बिल 500 रुपये प्रत्येक माह दिया जाए साथ ही मानदेय में महंगाई के हिसाब से प्रत्येक वर्ष वृद्धि की जाए। बैक शखी की प्रति दिन 125 रूपये की सहयोग राशि में भी बढोतरी की जाए।
मंत्री इरफान अंसारी ने महिलाओं की मांगों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया और उनके संघर्षों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की व आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय पर उच्च स्तरीय बैठक कर फैसला लेंगे।
Comments are closed.