जमशेदपुर। ग्रामीण व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने तथा कृषकों को जरूरत पर छोटे छोटे ऋण मुहैय्या कराने के साथ साथ सरकार की लाभकारी योजनाओं से कृषकों को जोड़ने के माध्यम लैम्पस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रत्येक लैम्पस का संचालन सहकारिता विभाग की देखरेख में लैम्पस के सदस्यों द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों के माध्यम से होती है, इसी कड़ी में 9 जुलाई को गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखण्ड के परसुडीह लैम्पस लिमिडेट का चुनाव सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जमशेदपुर सह निर्वाचन पदाधिकारी परसुडीह लैम्पस लिमिडेट अनीस कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ, जिसमें परसुडीह लैम्पस के लिए सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचन सम्पन्न हुआ, अध्यक्ष के रूप में सुश्री सिमरन तिर्की के साथ 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रह्लाद कुमार, मीना देवी, रवीन्द्र कुमार लोधी, गोपाल तिर्की, प्रमिला सिंह, पूनम सिंह, राजकुमार सिंह, बिजय कुमार सिंह, अनीता सिंह, मेरी टोप्पो को शामिल किया गया है। अनीस कुमार ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किया।
Comments are closed.