Jamshedpur News :उलीडीह थाना के संरक्षण में अवैध शराब का होलसेल मंडी बना है उलीडीह- विकास सिंह
मृतक ऑटोचालक मनोज राय के परिजनों ने किया उलीडीह थाना में प्रदर्शन
जमशेदपुर.
मानगो पारस नगर के रहने वाले ऑटोचालक मनोज राय के परिजनों एवं बस्ती वासियों ने उलीडीह थाना में प्रदर्शन कर कहा कि मनोज राय की हत्या की गई है , उसके शरीर के चारों और गहरे जख्म के निशान हैं. मामला उस वक्त बिगड़ गया जब मनोज राय का शव लेकर उलीडीह थाना के पदाधिकारी पोस्टमार्टम गए और कहा कि मनोज राय का देहांत शराब पीने से हो गया है. इस पर परिजन भड़क गए और इसे गलत बताया.परिजनों ने कहा कि मनोज के शरीर के जख्म बता रहे हैं कि शराब पीने से नहीं बल्कि पिटाई से मनोज की मौत हुई है. बता दें कि ऑटो चालक गुरुवार की रात से लापता था , परिजन तलाश रहे थे और फिर उलीडीह थाना क्षेत्र में उसका शव मिला.
मृतक मनोज राय की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि कल रात मोबाइल में मनोज से बात हुई थी उसके बाद से लगातार उसका मोबाइल बंद आ रहा था, वे बिल्कुल ठीक थे, उसकी हत्या अवैध शराब भट्टी के बाहर पीट-पीटकर कर दी गई है और पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है . परिजनों ने मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाया और कहा कि मनोज की हत्या हुई है और पुलिस मामले को गलत दिशा में ले जा रही है. मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने थाना में प्रदर्शन कर रहे परिजनों का समर्थन करते हुए कहा कि मनोज राय की पत्नी जो लिखित शिकायत करेंगी वही माना जाएगा. पूर्व में पुलिस के द्वारा लिखा गया कोई भी दस्तावेज को हम लोग नहीं मानेंगे. मृतक मनोज राय का मोबाइल भी बरामद नहीं किया गया. विकास सिंह ने कहा कि प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. उलीडीह थाना के सरंक्षण में इलाका अवैध शराब का होलसेल मंडी बना हुआ है. पूरे जिले में यहीं से अवैध शराब की सप्लाई होती है. अवैध शराब के कारोबार में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसलिए पुलिस मामले की लीपापोती करना चाहती है. विकास सिंह ने जिला प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की अपील की.
Comments are closed.