JAMSHEDPUR NEWS :नोडल कुष्ठ चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कुष्ठ कर्मियों का दो दिवसीय कुष्ठ रोग सम्बंधित प्रशिक्षण
जमशेदपुर।
सिविल सर्जन,पूर्वी सिंहभूम के आदेशानुसार राष्ट्रीय कुष्ठ उनमूलन कार्यक्रम अंतर्गत डेमियन फाउंडेशन इंडिया ट्रास्ट के सौजन्य से नोडल कुष्ठ चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कुष्ठ कर्मियों का दो दिवसीय कुष्ठ रोग सम्बंधित प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार, पूर्वी सिंहभूम में सपन्न हुआ।
दो दिवसीय कुष्ठ प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में डेमियन फाउंडेशन के कार्यक्रम पदाधिकारी-चेन्नई से श्री सोमशेखर रेड्डी ,राज्य समन्वयक डॉ0 गौतम कुमार तथा क्षेत्रीय समन्वयक श्री कामदेव बेसरा ने सभी प्रतिभागियों को कुष्ठ रोग के लक्षण, प्रकार, उपचार तथा दिव्यांगता रोकथाम एवं चिकित्सीय पुनर्वास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि कुष्ठ रोग का जल्द पहचान कर ईलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है। कुष्ठ रोग की एम0डी0टी0 दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है।
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने जानकारी दी कि इस वर्ष 28 अगस्त 2024 से 13 सितंबर 2024 तक पूरे जिला में कुष्ठ रोगी खोज अभियान (एल0सी0डी0सी) चलाया गया, जिसमें सहिया एवं एक पुरूष कार्यकर्ता का दल बनाकर घर-घर सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया गया।उस खोजी अभियान में कुल 185 कुष्ठ रोगियों को चिंहित कर नि:शुल्क एम0डी0टी0 दवा दिया गया।
डॉ0 राजीव ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से खोजे गए सभी नये कुष्ठ मरीजों को Food Supplements for Patients के तहत प्रत्येक माह ₹500 के दर से निबंधन कि तिथि से भुगतान किया जा रहा है, जिसमें पी0बी0 के मरीजों को कुल ₹3000/- तथा एम0बी0 के मरीजों को कुल ₹6000/- उनके बैंक खाता में हस्तांतरण किया जा रहा है।
श्री सोमशेखर रेड्डी ने कुष्ठ मरीजों को होने वाले रिएक्शन को कैसे रिएक्शन मैनेजमेंट करने तथा रिकंस्ट्राटिव सर्जरी के साथ-साथ सेल्फ केयर एवं सेकण्डरी लेवल रिफरल सेंटर के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के अंत में सभी नोडल चिकित्सा पदाधिकारियों एवं नोडल कुष्ठ कर्मियों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिरंजन दास,दूर्सु पूर्ति, ऋषिकेश गिरी, श्री दुर्योधन बागती का योगदान रहा।
Comments are closed.