JAMSHEDPUR NEWS :बाघ का नाम रुद्र” और बाघिन का नाम “मेघना” रखा गया

नागरिकों से मिले जबरदस्त समर्थन के बाद टीएसजेडपी (TSZP) ने नर और मादा बाघ के नाम तय किए।

0 118
AD POST

जमशेदपुर: नर बाघ का नाम “रुद्र” और मादा बाघिन का नाम “मेघना” होगा। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने लौहनगरी के नागरिकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद बाघ और बाघिन के नामों को अंतिम रूप दे दिया है।

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) ने 21 मार्च 2025 को नागपुर ज़ू से आए नए बाघ और बाघिन के जोड़े के लिए नाम सुझाने के लिए जमशेदपुरवासियों से आग्रह किया था।

शहर के नागरिकों ने इस पहल में जबरदस्त रुचि दिखाई और अपने पसंदीदा नाम एसएमएस (SMS) और व्हाट्स एप (WhatsApp) के माध्यम से भेजे। 24 मार्च, जो प्रतिभागिता की अंतिम तिथि थी, तक कुल 318 लोगों ने बाघ और बाघिन के लिए 318 अलग-अलग नाम सुझाए।

AD POST

इसके बाद जूलॉजिकल पार्क प्रशासन ने एक समिति गठित की, जिसने नर और मादा बाघ के लिए सर्वोत्तम नामों का चयन किया। समिति ने नामों के चयन में उनकी लोकप्रियता, प्रासंगिकता और पशुओं के स्वभाव के अनुरूप अर्थ को प्राथमिकता दी। अंततः समिति ने सहिल शर्मा द्वारा सुझाए गए नामों को अंतिम रूप दिया, जो इस प्रतियोगिता के विजेता के रूप में चुने गए।

दिलचस्प बात यह है कि बाघ के लिए सुझाया गया नाम “रुद्र” 10 अन्य प्रतिभागियों ने भी भेजा था। विजेता साहिल शर्मा को बाघों के साथ क्लोज-अप फोटो खिंचवाने का विशेष अवसर मिलेगा। साहिल के साथ ही उन अन्य 10 प्रतिभागियों को भी सोमवार, 21 अप्रैल को होने वाले बाघ के नए बाड़े के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।

दोपहर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट एवं टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री चाणक्य चौधरी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे आयोजित होगा। सभी चयनित प्रतिभागियों को इस सराहनीय गतिविधि में उत्साही सहभागिता के सम्मानस्वरूप चिड़ियाघर की ओर से स्मृति-चिह्न प्रदान किए जाएंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

20:32