जमशेदपुर। साकची थाना क्षेत्र में 15 जुलाई 2025 को हुई चेन स्नैचिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन कुख्यात आरोपियों शाहबाज शेख उर्फ शाबु, साजिद भोख उर्फ अमान बिल्ला और वसीम अकबर उर्फ चंदु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से छिनी गई सोने की चैन और काले रंग की बुलेट बाइक भी बरामद की है।
वादिनी स्वर्णली कुमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बाराद्वारी स्थित दत्ता डेकोरेटर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चैन झपट ली। जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात को शाहबाज और साजिद ने मिलकर अंजाम दिया था और बाद में चैन को वसीम अकबर उर्फ चंदु को 11 हजार रुपये में बेच दिया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी चेपा पुल के पास देखे गए हैं। इसके बाद छापेमारी कर शाहबाज और साजिद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चैन और बाइक बरामद हुई। वहीं चैन खरीदने वाले वसीम अकबर को भी पुलिस ने दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास
शाहबाज शेख उर्फ शाबु: वर्ष 2021 में बर्मामाइंस थाना में 392 आईपीसी और 2024 में आजादनगर थाना में 394 आईपीसी के तहत केस दर्ज।
साजिद भोख उर्फ अमान बिल्ला: 2021 में बर्मामाइंस और साकची थाना में 392 आईपीसी तथा 2025 में मानगो थाना में बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज।
पुलिस का कहना है कि ये आरोपी एक सक्रिय गिरोह का हिस्सा हैं, जो शहर में कई लूट और स्नैचिंग की वारदातों में शामिल रहा है। फिलहाल फरार अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।

