जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने मंगलवार को सोनारी और मानगो के विभिन्न इलाकों का सघन दौरा किया. इस दौरे की खास बात यह रही कि वे जिस इलाके में भी गये, नौजवान बड़ी संख्या में उनके साथ जुड़ते चले गये. कुछ नौजवानों ने श्री राय को बताया कि उनके (श्री राय) साथ चुनाव प्रचार करने पर कांग्रेसी उम्मीदवार के कुछ गुर्गे धमकाते हैं. इस पर श्री राय ने कहा कि जो लोग शहर में, खास कर पश्चिमी विधानसभा में भय और आतंक का माहौल बनाना चाहते हैं, उन्हें ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. किसी को किसी से भी लेश मात्र डरने की जरूरत नहीं है. जो मेरे साथ मेरे चुनाव कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, उनकी सुरक्षा की नैतिक जिम्मेदारी उनकी है. श्री राय ने लोगों को आश्वस्त किया कि जो लोग भी राजनीति को अपराधीकरण की दिशा में ले जाना चाहते हैं, उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी क्योंकि कमजोर, पिछड़ा, दलित वर्ग के बहुसंख्यक लोग उनके साथ हैं. उन्होंने नौजवानों का आह्वान किया कि पश्चिमी विधानसभा में अगर कोई भी उन्हें धमकी देता है, प्रताड़ित करने का प्रयास भर भी करता है तो उन्हें सूचित करें.
श्री राय ने मंगलवार को गुणमय कालोनी, पंजाबी लाइन, चाणक्यपुरी कालोनी, लक्ष्मीनगर, गौड़ बस्ती, शिव कुमार स्थली, आदर्शनगर आदि में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं और समाधान का आश्वासन भी दिया.
Comments are closed.