Jamshedpur News:ये गड्ढों से भरी टाटानगर स्टेशन ओवरब्रिज की सडक है, रेलवे कब करेगी नजरे इनायत, लोगों का सवाल -हमारे जान की क्यों नहीं परवाह?जनप्रतिनिधि क्यों मौन?
ANNI AMRITA
अन्नी अमृता
जमशेदपुर..
एक तरफ जमशेदपुर का टाटा कमांड एरिया चमकता नजर आता है दूसरी तरफ सरकारी क्षेत्र बदहाल दिखता है.रेलवे का क्षेत्र तो जीर्ण शीर्ण दिखता है.ये कैसी विडंबना है कि टाटानगर स्टेशन से शहर के बर्मामाइंस, बारीडीह, टेल्को समेत एक बडे इलाके को जोड़नेवाले स्टेशन ओवरब्रिज की हालत जर्जर होती जा रही है और न तो यह रेलवे को दिखता है और न ही जनप्रतिनिधियों की तरफ से इसको लेकर कोई आवाज उठती है.
उधर लाखों लोग इस ओवरब्रिज से होकर न सिर्फ टाटानगर स्टेशन जाते हैं बल्कि यह पुल जमशेदपुर शहर के एक बडे हिस्से को सुंदरनगर, परसुडीह , हाता, पोटका, चाईबासा वगैरह से जोड़ता है.इतना ही नहीं उडीसा जाने के लिए वाया हाता जाने हेतु यही ओवरब्रिज जरिया है.ऐसे में गड्ढों से भरी इस सडक पर किस तरह बडी संख्या में लोग जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं ये साफ साफ देखा जा सकता है.बडी संख्या में स्कूली वाहन भी गुजरते हैं.सोचिए बच्चों की क्या हालत होती होगी.सुंदरनगर, परसुडीह, हाता, पोटका से आने जाने वाले उन मजदूरों का सोचिए जिनकी बदौलत बडे बडे कारखानों में कार्य हो रहा है, उत्पादन हो रहा है. आखिर कैसे वे जान जोखिम में डालकर आना जाना करते हैं.
रेलवे ओवरब्रिज से होकर आनेवाले लोगों ने सवाल उठाया है कि टाटानगर स्टेशन द.पू. रेलवे का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है फिर भी रेलवे इस ओवरब्रिज पर ध्यान नहीं दे रही है और सांसद विद्युत वरण महतो भी मौन हैं.
बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की तरफ से इस संबंध में पिछले दिनों ही ज्वाइन करनेवाले एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर वे इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देंगे.चूंकि वे नए आए हैं इसलिए वे ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं.उधर बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की तरफ से सांसद विद्युत वरण महतो से लगातार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क न हो सका.
वहीं लोगों ने अपील की है कि जिले के डीसी रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकालें.बरसात में समस्या विकराल रुप धारण कर चुकी है.वहीं लोगों ने रेलवे पर आरोप लगाया कि उसका इधर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है.ये कोई पहली बार नहीं जब सडकों पर गड्ढे हों, गड्ढे भरे जाते हैं और फिर कुछ समय बाद पूर्ववत स्थिति हो जाती है.ओवरब्रिज की सडक को अब नए सिरे से बनाने की जरूरत है.
Comments are closed.