जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू केबुल टाउन में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार तड़के सुबह चोरी की वारदात सामने आई। भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के न्यू केबुल टाऊन स्थित आवास पर लगभग 4 बजे अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नगद राशि और मोबाइल फोन की चोरी कर ली। घटना के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। चोर घर की दीवार के सहारे अंदर घुसे और सीधे कमरे में पहुंचकर घर एवं टेबल की तलाशी ली। उन्होंने टेबल पर रखे दो मोबाइल फ़ोन की चोरी कर ली। साथ ही, घर में टंगी जीन्स और पैंट से नकद राशि निकाल ली। चोरी हुई रकम में भाजपा नेता प्रेम झा की जीन्स से लगभग 1900 रुपये और उनके भाई के पर्स से लगभग 16 हजार नकद और करीब 4 सौ अमेरिकी डॉलर (लगभग 35 हजार भारतीय रुपये) शामिल हैं।
READ MORE :Jamshedpur News :साकची धालभूम क्लब मैदान में महिला मंच का डांडिया धमाल 7 अक्टूबर को
इसके अलावा, चोरों ने उनके माता-पिता के मोबाइल भी टेबल से उठा लिए। वारदात के बाद सभी कपड़ों और पर्स को छत पर ले जाकर चोरों ने आराम से नकदी निकाली और कपड़ों को वहीं फेंक दिया। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो छत पर लटक रहे कपड़ों को देखकर पूरी घटना का पता चला।
मौके पर पहुंची विधायक पूर्णिमा साहू:
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी प्रेम झा के न्यू केबुल टाउन स्थित आवास पहुंचीं। उन्होंने भाजपा नेता एवं परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। विधायक पूर्णिमा साहू ने फोन पर गोलमुरी थाना प्रभारी से बात कर मामले की त्वरित जांच, पूरे केबुल क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने और नियमित गश्त शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने केबुल टाउन क्षेत्र की हाई मास्ट लाइट के मरम्मतीकरण को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को भी तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता मोहन कुमार, राकेश राव, प्रेम प्रकाश दुबे, राकेश झा व अन्य मौजूद रहे।
केबुल क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बंद पड़ी केबुल कंपनी से कलपुर्जों, पुराने वाहनों और अन्य सामानों के चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर दिनदहाड़े ग्रुप में आकर कंपनी के सामानों की प्रतिदिन चोरी करते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या गश्ती नहीं की जाती। क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग और टाइगर मोबाइल की गश्ती लगभग न के बराबर है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
READ MORE :Jamshedpur News :मिथिला सांस्कृतिक परिषद में टाटा मोटर्स के लिए अप्रेंटिसशिप सह रोजगार मेला आयोजित
वहीं, इस चोरी की घटना पर भाजपा नेता प्रेम झा ने गोलमुरी थाना में शिकायत की है। शिकायत के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। प्रेम झा ने बताया कि क्षेत्र में कई लोगों के घरों में पूर्व में चोरी हुई है, पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं जिससे लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो सके।

