
गुरुग्राम/ जमशेदपुर 7 अक्टूबर: निसान मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी नई ग्लोबल सी-एसयूवी ऑल-न्यू निसान टेक्टॉन का पहला लुक पेश किया। यह एसयूवी निसान के मशहूर मॉडल पैट्रोल से प्रेरित है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी अगले साल यानी 2026 में लॉन्च होगी और सी-सेगमेंट में नया मानक स्थापित करेगी।

निसान की यह दूसरी एसयूवी है जो ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत तैयार की गई है। इसका निर्माण चेन्नई प्लांट में रेनो के साथ साझेदारी में किया गया है। इसे भारत के अलावा चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बेचा जाएगा।
कंपनी ने बताया कि ‘टेक्टॉन’ नाम ग्रीक भाषा के शब्द ‘टेक्टन’ से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है ‘शिल्पकार’। यह नाम निसान की सटीक इंजीनियरिंग, प्रीमियम डिजाइन और इनोवेशन को दर्शाता है।
डिजाइन की बात करें तो नई टेक्टॉन का फ्रंट लुक दमदार और आकर्षक है। सी-शेप्ड हेडलैंप, उभरा हुआ बोनट, और मस्कुलर लोअर बंपर इसे पावरफुल लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं से प्रेरित ‘डबल-सी’ एक्सेंट नजर आते हैं, जबकि रियर में लाल लाइटबार पूरी गाड़ी को मजबूती का अहसास कराता है।
निसान मोटर कंपनी लिमिटेड के कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव अल्फोंसो अलबैसा ने कहा कि टेक्टॉन को भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद और वैश्विक एसयूवी मानकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। वहीं, निसान मोटर इंडिया के एमडी सौरभ वत्स ने कहा कि यह मॉडल कंपनी की विकास यात्रा का नया अध्याय बनेगा और निसान की बाजार में मौजूदगी को और मजबूत करेगा।
कंपनी जल्द ही इसके एक्सपोर्ट मार्केट और लॉन्चिंग की तारीख से जुड़ी जानकारी साझा करेगी। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.nissan.in पर विजिट करें।
FOR FURTHER MEDIA QUERIES PLEASE CONTACT:
Naraayan Kannan
Director – Communications & CSR
Nissan Motor India Pvt. Ltd.
Email: media.comms@email.nissan.in

