Jaamshepur


झारखंड के जमशेंदपुर के एक बार साईबर ठगों ने बिना ओ टी पी और मैसेज के 35 हजार लिया है। ताजा शिकार मानगों (MANGO) के राजेन्द्र नगर के रहने वाले जितेन्द्र यादव (JITENDRA YADAW) हुए है।जानकारी अनुसार
मानगो राजेंद्र नगर के रहने वाले जितेंद्र कुमार यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI ) साकची (SAKCHI) ब्रांच के अकाउंट से लगभग ₹35000 साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया। जितेंद्र यादव भाजपा नेता विकास सिंह को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे। और इसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर से मिलकर की । उसके बाद बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में भी मामला दर्ज कराया गया । इस सबंघ में जितेंद्र यादव ने बताया कि आश्चर्यचकित कर देने वाली बात यह है की एटीएम जितेंद्र यादव के पास है लेकिन गोविंदपुर के एटीएम से पैसे की निकासी चार बार हुई है। जितेंद्र ने अपना ओटीपी अथवा पासवर्ड किसी से साझा नहीं किया उसके बाद भी ऑनलाइन मार्केटिंग लगभग ₹8000 की हो गई। विकास सिंह ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया साकची ब्रांच के सीनियर मैनेजर से मिलकर मामले की पूरी जानकारी दी । सीनियर मैनेजर ने पूरा मामले को ध्यान से सुन कर भरोसा दिलाया कि दस दिन के अंदर मामला कहां गड़बड़ है कैसे हेराफेरी हो गई इसकी जानकारी बता दी जाएगी। साथ ही ब्रांच मैनेजर ने कहा कि अगर जितेंद्र यादव की गलती नहीं होगी तो पैसा बैंक के द्वारा रिफंड भी किया जाएगा। जितेंद्र यादव प्राइवेट नौकरी करते हैं ₹35000 के गबन हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है । आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया साकची ब्रांच में मुख्य रूप से विकास सिंह, जितेंद्र यादव, श्यामल चंद्रा, राजन प्रसाद मुख्य रूप से जाकर शिकायत दर्ज करवाएं।