
जमशेदपुर।आज जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष श्री अचिंतम गुप्ता के नेतृत्व में जिले के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी जी से मुलाकात किया और जिले में उनका स्वागत किया।
केंद्रीय समिति से विस्तार पूर्वक दुर्गा पूजा के आयोजनों पर चर्चाएं हुई समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने दुर्गा पूजा के दौरान इस वर्ष आने वाले विभिन्न मुख्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिन पर अभी से कार्रवाई करना आवश्यक है उपायुक्त महोदय से समिति को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी प्राप्त हुआ निम्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चाएं हुई


1. बड़ौदा घट विसर्जन स्थल पर जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन पुल दुर्गा पूजा के पहले संपन्न करवाया जाए
2. कदम सती घाट एवं सब स्टेशन घाट पर हो रहे निर्माण कार्य को रोका जाए अन्यथा विसर्जन के समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहेगी । विसर्जन में प्रयुक्त वाहन सुगमता से आवागमन नहीं कर सकेंगे सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह तोरण द्वार के डिजाइन की पुनः समीक्षा करना अनिवार्य है
3. टेल्को क्षेत्र में कंपनी के विस्तारीकरण के कारण ट्रक पार्क दुर्गा पूजा समिति का पूजा स्थल समाप्त हो चुका है समिति को नया पूजा स्थल प्रदान की जाए
4. मानगो ओवरब्रिज निर्माण के कारण जिन पूजा समितियों का पूजा स्थल समाप्त हुआ है उन्हें नया पूजा स्थल प्रदान किया जाए
5. साकची स्वर्ण रेखा घाट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है घाट पर वाहनों के खड़े होने की समतल एवं समुचित व्यवस्था की जाए
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से महासचिव आशुतोष सिंह, रामबाबू सिंह, अशोक सिन्हा, नंदलाल सिंह ,परमात्मा मिश्रा, अर्जुन शर्मा ,सत्येंद्र कुमार ,प्रदीप कुमार दास, विजय वर्धा ,शिव शंकर सिंह, आमियो ओझा, विजय वर्धा मुख्य रूप से मौजूद थे