JAMSHEDPUR NEWS :अपार समर्थन एवं प्यार देने के लिए पूर्वी की जनता का धन्यवाद – डा. अजय

जिला प्रशासन,मीडिया एवं कार्यकर्ताओं का आभार किया व्यक्त

0 4

मंदिर में पूजा अर्चना कर पत्नी संग वोट देने पहुंचे डा. अजय

जमशेदपुर। कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय ने बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी की जनता को अपार समर्थन एवं प्यार देने के लिए धन्यवाद देते हए कहा कि जमशेदपुर की जनता ने जो मुझ पर विश्वास किया है. उसके लिए मैं उनका ऋणी हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जमशेदपुर की जनता की आकांक्षों एवं उम्मीदों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करुंगा. जमशेदपुर को उसकी प्रतिष्ठा दिलवाउंगा. वहीं डा. अजय कुमार ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया साथ ही सभी मीडिया एवं पत्रकारों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया ने इस चुनाव को बहुत ही रोचक बना दिया, उनकी निष्पक्षता पर मुझे गर्व है. उन्होंने विशेष रुप से पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार निस्वार्थ एवं समर्पण की भावना से कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्य को संपन्न कराया है. उनके सहयोग के बिना यह संभव ही नही था. कार्यकर्ताओं की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है.

मतदाताओं ने डा. अजय का गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

मतदान केंद्रों का दौरा करने के दौरान मतदाताओं ने डा. अजय का गर्मजोशी से साथ किया. कई युवाओं उनके साथ सेल्फी लिया. वहीं महिला मतदाताओं ने भी डा. अजय को जीत की बधाई दी. सीतारामडेरा मतदान केंद्र में डा. अजय को देख कर एक बुजूर्ग महिला ने कहा कि मैंने आपको बी वोट दिया है आपकी जीत पक्की है. ओवर ऑल जमशेदपुर पूर्वी के मतदाताओं का रुझान डा. अजय कुमार के पक्ष में रहा. कई लोग मुखर होकर नहीं बोल रहे थे लेकिन उनके भाव से स्पष्ट हो रहा था कि वो 25 वर्षों के कुशासन से नाराज थे.

 

मंदिर में पूजा अर्चना कर पत्नी संग वोट देने पहुंचे डा. अजय

डॉ अजय कुमार अपनी पत्नी रीना आर्या के साथ सबसे पहले गोलमुरी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल के बूथ संख्या 148 पर मतदान किया. मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता को लोकतंत्र को मजबूत करने के ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए। उन्होंने लोगों से पहले मतदान फिर जलपान करने का आह्वान किया. उसके बिरसानगर,बारीडीह बस्ती,बागुनगनर, बागुनहातू,सीतारामडेरा,एग्रीको,भुईंयाडीह,काशीडीह,गोलमुरी,ग्वाला बस्ती,जेम्को,मनीफिट,लक्ष्मीनगर,प्रेमनगर,बर्मामाइन्स सहित सभी क्षेत्रों का दौरा कर मतदान का जायजा लिया एवं कार्यकर्तओ की हौसला अफजाई की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More