
जमशेदपुर.
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने हाल ही में नागपुर से लाये गये दो बाघों का नामकरण करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. 13 मार्च को लाये गये इन बाघों में एक नर और एक मादा हैं, जो फिलहाल 30 दिन के क्वारंटाइन में है.
26 मार्च तक दे सकते है आवेदन
टाटा जू प्रशासन ने आम नागरिकों से बाघों के नाम सुझाने की अपील की है. इच्छुक लोग 26 मार्च तक अपने नाम और निवास स्थान के साथ एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं.

ये है वाटस अप नबंर
इसके लिए टाटा जू ने वाटस नबंर 8709572018 जारी किया है. इस नबंर पर लोग बाघ का नाम भेज सकते हैं.
अप्रैल में होगा नामकरण
वहीं टाटा जू ने इसके लिए नामकरण की तिथि की घोषणा कर दी है. जू से मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को इन बाघों का नामकरण किया जाएगा. वहीं विजेता को चिड़ियाघर के दौरे के लिए चार पास दिए जाएंगे.
Comments are closed.