जमशेदपुर/धनबाद। बिहार और झारखंड का प्रमुख चाय ब्रांड, टाटा टी अग्नि लीफ इस बार छठ पूजा के मौके पर बिहार की प्राचीन और अद्वितीय ‘सिक्की घास शिल्प‘ कला को सम्मानित कर रहा है। इसके लिए ब्रांड ने विशेष त्योहार पैक श्रृंखला लॉन्च की है, जो बिहार की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ाव का प्रतीक है। छठ पूजा के उपलक्ष्य में पटना के सिटी सेंटर मॉल में 4 और 5 नवंबर को ‘सिक्की कला महोत्सव‘ का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को बिहार की इस पारंपरिक कला से परिचित कराया गया। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के भारत एवं दक्षिण एशिया के पैकेज्ड बेवरेजेज के अध्यक्ष, पुनीत दास ने इस विशेष पैकेज और इंस्टॉलेशन का अनावरण करते हुए कहा कि टाटा टी अग्नि लीफ को छठ पूजा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें क्षेत्रीय गौरव और सांस्कृतिक विरासत को समर्थन देने का मौका प्रदान करता है, और इस साल हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सिक्की घास कला को प्रदर्शित कर खुश हैं, जिन्होंने ब्रांड को बिहार और झारखंड में लोकप्रिय बनाया है।
Comments are closed.