
जमशेदपुर।
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से आज से टाटा –हटिया मेमू पैसेंजर का परिचालन शुरु हो गया हैं। हालांकि रेलवे ने इस परिचालन को रेलवे ने अपनी तकनीकी कार्य बताया है।16 अप्रैल को प्लेटफार्म नंबर एक से टाटा –हटिया मेमू को रवाना किया गया ।
एक महिना तक होगा आदित्यपुर से परिचालन
रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तकनीकी कारणों से ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया –टाटा –हटिया MEMU अपनी यात्रा आदित्यपुर में शुरू करेगी और वापसी में भी आदित्यपुर से ही समाप्त करेगी। अधिसूचना के तहत 16 अप्रैल से 15 मई तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

झारखंड चेतना मंच ने चालक और ट्रेन मैनेजर का किया स्वागत
वही ट्रेनों के परिचालन शुरु होने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। वह ट्रेन की शुरुआत होने पर सामाजिक सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था झारखंड चेतना मंच के सदस्यों ने ट्रेन के चालक, परिचालक और ट्रेन के मैनेजर को माला पहनाकर स्वागत करके बधाई दी। इस सबंध में झारखंड चेतना मंच के सदस्यों ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज से आदित्यपुर स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरु हो गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों मे यह पूर्व मे ठहराव होने वाले ट्रेनो का ठहराव प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम , चक्रधरपुर के डीआरएम सहित तमाम पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर के लिए यह अब ऐतिहासिक दिन हो गया। जिस तरह पहली बार ट्रेन भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे के बीच चली थी ठीक उसी तरह आज ही के दिन आदित्यपुर से टाटा – हटिया मेमू का परिचालन शुरू हुआ । उन्होंने कहा कि भले यह कुछ दिन के लिए हुआ है।लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन भी वहीं से शुरुआत हो जाएगा।
जल्द परिचालन हो सकता चार और ट्रेनें
वही आदित्यपुर स्टेशन से चार और ट्रेनों का परिचालन की शुरुआत हो सकती है। इन ट्रेनों मे टाटा –िशाखापत्तनम –टाटा एक्सप्रेस, टाटा-आसनसोल- टाटा एक्सप्रेस, टाटा- हटिया –टाटा एक्सप्रेस और टाटा –आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है। बता दें कि पहले आदित्यपुर स्टेशन में मात्र दो ही प्लेटफार्म थे। यहा से सिर्फ पैसेंजर ट्रेनो का ठहराव होता था। कोरोना के पहले बिहार की ओर जाने वाली टाटा –छपरा और दुर्ग –दानापुर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और एलेप्पी –टाटा एक्सप्रेस का ठहराव होता था। अभी आदित्यपुर स्टेशन का विकास किया गया है। उसके तहत तीन और नए प्लेटफार्म बनाए गए है। तीन नए प्लेट फार्म के बनते ही यहां पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।