
जमशेदपुर।

टाटा- रांची एन एच 33पर रडगांव के पास पटना से टाटा आ रही विजय रथ बस पेड से जा टकराई..हालांकि इस घटना में यात्री बाल बाल बच गए.किसी को खरोंच तक नहीं आई.
दरअसल बीते देर शाम पटना से खुली बस टाटा की तरफ आ रही थी.अहले सुबह साढे पांच के आस पास चांडिल थाना क्षेत्र के रडगांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बस से आगे चल रहे ट्रक के अचानक मुडने से विजय रथ बस असंतुलित हो गई और यात्रियों को बचाने के लिए उसे पेट्रोल पंप की तरफ मोडा और फिर वहां कोई बडा हादसा न हो इसलिए एक पेड की तरफ मोड लिया जहां पेड से बस के आगे का हिस्सा टकराया.एक यात्री ने बताया कि अचानक ट्रक के मुड़ने से बने हालात में बस के ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया और कम से कम नुकसान करते हुए सभी यात्रियों को बचा लिया.अगर ड्राइवर ने समझदारी नहीं दिखाई होती तो आज बडा हादसा हो सकता था.

