JAMSHEDPUR NEWS :नशा मुक्त समाज बनाने का लें संकल्प के साथ मना छात्र नेता का जन्मदिन

262
AD POST
जमशेदपुर- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के जन्मदिन को प्रतिवर्ष युवाओं द्वारा युवा शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है आज अजय सिंह के जन्मदिन को युवाओं ने “युवा शक्ति” दिवस के रूप में मनाया. आदित्यपुर एस टाइप मैदान से सैकड़ों की संख्या में प्रदेश महासचिव अजय सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च कर बाइक रैली निकाली गई
AD POST
राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें युवा मौके पर युवाओं को नशा से दूर रहते हुए समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की अपील की. रैली में सरायकेला जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंबुज कुमार, उपाध्यक्ष ख़िरोद सरदार, वरीय कांग्रेस नेता दिवाकर झा, अवधेश सिंह, लाल बहादुर सिंह, खुर्शीद आलम, दीपक महतो आदि अन्य कई लोग शामिल थे
मोटरसाइकिल रैली एस टाइप मैदान से सैकड़ों की संख्या में चलकर शहर का भ्रमण करते हुए माइकल जान आडिटोरियम बिष्टुपुर में पहुंचा जहां सभागार में एक सौ पौंड का केक तलवार से काटा गया
माईकल जान आडिटोरियम सभागार में मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को अजय सिंह सहित दीपक महतो, इमरान, खुर्शीद आलम सहित छात्र युवा शक्ति के सभी सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया
जन्म दिन के शुभ अवसर पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने अपने संबोधन में कहा कि अजय सिंह जिस ढंग से जन्म दिन मनाते हैं यह झारखण्ड में एक अजूबा ही है इस जन्म दिन में युवा शक्ति का ही उपयोग किया जाता है अजय सिंह के साथ साथ सभी युवा शक्ति स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर देश ,राज्य और समाज का निर्माण करना चाहते हैं यह सबसे बड़ी बात है सबसे बड़ी बात यह है कि सभी युवा नशा मुक्त समाज का निर्माण करना चाहते हैं और युवा भारत और प्रदेश को नशा मुक्त समाज बनाने का आज के प्रण लेते हैं यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है इसी युवाओं के
बीच से कोई इंजिनियर, कोई शिक्षक, कोई प्रोफेसर और कोई नेता बनेगा और देश में समाज सुधारक का काम करेंगे इस जन्म दिन के शुभ अवसर पर आर्शीवाद स्वरूप पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित कई दिग्गज नेताओं ने अपने अपने ढंग से संबोधन किया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

03:09