
जमशेदपुर: साकची बाजार स्थित श्रीलेदर्स में उनके परिवार द्वारा श्रीलेदर्स के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी पूज्यनीय स्व॰ श्री सुरेश चन्द्र डे के जन्मदिन के अवसर पर पुष्पगुछ अर्पित कर उन्हें याद किया गया। उक्त अवसर पर श्रीलेदर्स साकची के स्व॰ आशिष डे के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। इसके साथ ही एक सफल स्वपन द्रष्टा के दुरगामी योजनाओं को फलीभूत करने का प्रण भी दोहराया गया।
उक्त अवसर पर स्व॰ श्री सुरेश चन्द्र डे द्वारा स्थापित मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में अनुसरण का संकल्प लिया गया। देश के प्रति उनकी कुर्बानी और उनके सामाजिक दायित्वों को याद किया गया एवं उसे अक्षरसह पालन करने का संकल्प लिया गया।