जमशेदपुर।
अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश के आलोक में राज्य स्तर से दो सदस्यीय टीम द्वारा जिला के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। राज्य स्तरीय टीम में श्री सुबोध कुमार, राज्य डाटा प्रबंधक एवं श्री संतोष कुमार पात्रो, अर्बन-एमo एन्ड ईo एमo आईo एसo मुख्य रूप से थे। जिन्होंने सदर अस्पताल द्वारा ऑनलाइन एचoएमoआईoएसo (हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम) के पोर्टल पर अपलोड किये गए आँकड़ो का सत्यापन रजिस्टर से किया गया। श्रीमती शिखा पालित, एoएनoएमo द्वारा टीकाकरण रजिस्टर दिखाया गया। जिसे मिलान करने पर सही पाया गया। इसी प्रकार प्रसुति गृह, लेबौरेटोरी आदि के आँकड़ो का मिलान रजिस्टर से किया गया जो सही पाया गया। मौके पर जिला डाटा प्रबंधक सह एमo एन्ड ईo श्री दिलीप कुमार, अस्पताल प्रबंधक श्री निशांत कुणाल, अर्बन के एमo एन्ड ईo एमo आईo एसo श्री दीपक कुमार, सत्यम माझी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.