Jamshedpur News :प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने भाषाई विवाद पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के स्टैंड की सराहना की
Jamshedpur
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने भाषाई विवाद पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के स्टैंड की सराहना करते हुए कहा कि इस राज्य में भोजपुरी मैथिली मगही अंगिका बोलने वाले करोड़ों करोड़ लोग हैं जिनकी भावनाओं को आहत करके सरकार नहीं चल सकती उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी सरकार में भागीदार है और इस तरह के अहम फैसले सहयोगी दलों को विश्वास में लेकर लिया जाता है आप एक तरफा निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र नहीं है वर्तमान सरकार में जो भी दल भागीदार हैं उनसे बगैर विचार-विमर्श किये एक तरफा फैसला लेना कहीं से भी उचित नहीं है साथ ही उन्होंने कहा झारखंड विशुद्ध रूप से बिहार से अलग हुआ राज्य है यहां इस भाषा को बोलने वाले जो भी लोग हैं उनका भी हक और अधिकार उतना ही है जितना अन्य लोगों का इसलिए भाषा के नाम पर भेदभाव पूर्ण निर्णय की हम निंदा करते हैं और पार्टी आलाकमान से मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर पार्टी अपना स्पष्ट स्टैंड क्लियर कर मुख्यमंत्री से बात करें अन्यथा ऐसी सरकार का बने रहना जनहित में नहीं है
Comments are closed.