JAMSHEDPUR NEWS :गोपाल मैदान के सार्वजनिक मंच दे रहा दुर्घटनाओं को न्योता ….. श्रीकांत देव

0 186
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

गोपाल मैदान (रीगल मैदान) में बरसों बरसों से बना हुआ सार्वजनिक मंच जहां से नेता अभिनेता एवं प्रशासनिक तौर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, आज उसकी स्थिति बद से बदतर हो गयी है, कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं को आमंत्रण देता नजर आ रहा है। उक्त मंच की ओर कई लोगों की नजर जाती रही है लेकिन अनदेखा होते आ रहा है। आज जब मैं देखा तो काफी दयनीय स्थिति लगी जो आने वाले किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटनाओं का सबब बन सकता है। आज के समय इसकी उपयोगिता है पर दुर्दशा के कारण उपयोग में नहीं है। मेरी राय में या तो इसकी नए सिरे से दुरुस्त की जाए या इसे हटा दी जाए। जैसा मैंने देखा रोड मार्ग तरफ से उसका ग्रिल भी खुला है आदमी तो आदमी अंदेशा यह है कि अगर कोई जानवर उसमें घुस जाए तो फिर दुर्घटना होना तय है। मैं जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील प्रशासन से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस और ध्यान दी जाए और इसकी आवश्यकता के अनुसार व्यवस्था की जाए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:53