जमशेदपुर।
सावन के पवित्र माह और आगामी रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर प्रधान डाकघर द्वारा जनसुविधा के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। इस काउंटर से गंगोत्री से लाया गया शुद्ध गंगाजल मात्र ₹30 में आमजन को उपलब्ध कराया जा रहा है।

डाक विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी सावन के अवसर पर श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए गंगाजल की बिक्री की सुविधा की गई है। विभाग का उद्देश्य लोगों को आसानी से पवित्र जल उपलब्ध कराना है जिससे वे भगवान शिव का अभिषेक घर बैठे कर सकें।
इसके अलावा, रक्षाबंधन के पर्व को लेकर भी डाक विभाग द्वारा राखी लिफाफा की बिक्री प्रारंभ कर दी गई है। वाटरप्रूफ एवं सुरक्षित यह विशेष लिफाफा मात्र ₹10 में जमशेदपुर के सभी डाकघरों में उपलब्ध है। बहनें अब इस लिफाफे के माध्यम से अपने भाई तक राखी सुरक्षित रूप से भेज सकेंगी।
डाक विभाग ने राखी भेजने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विशेष बुकिंग काउंटर भी शुरू किए हैं, जहां से बहनें सरलता से अपनी राखियां पोस्ट कर सकती हैं। डाक विभाग ने बताया कि राखी के समय पर वितरण को सुनिश्चित करने के लिए सभी वितरण क्षेत्रों के डाकियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :जुगसलाई में नन्हे कांवड़ियों ने किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक
रविवार को भी डाक वितरण सेवा चालू रहेगी, ताकि किसी राखी की डिलीवरी में विलंब न हो। इसके लिए डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जाएगा और समयबद्ध वितरण की निगरानी भी की जाएगी।
डाक विभाग की यह पहल न सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देती है, बल्कि लोगों की भावनाओं और विश्वास को भी सम्मान देती है। सावन में गंगाजल की सहज उपलब्धता और रक्षाबंधन पर राखी लिफाफों की व्यवस्था आम जनता के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है।