नई दिल्ली/जमशेदपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने देश में स्किल एजुकेशन को नई दिशा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एस. मोहंती ने इग्नू के समन्वयक डॉ. त्रिपुरा झा (LSC-32051) को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू और भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के बीच 9 दिसंबर 2025 को एक ऐतिहासिक MoU (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।
नई साझेदारी से स्किल एजुकेशन को नई दिशा
यह समझौता प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत देशभर में स्किल ट्रेनिंग को बढ़ावा देने और इग्नू के सभी रीजनल सेंटर्स पर स्किल सेंटर स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है।
नई दिल्ली स्थित कौशल भवन में हुए इस कार्यक्रम में इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल, मंत्रालय की सचिव श्रीमती देवा श्री मुखर्जी, और दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
70 IGNOU रीजनल सेंटर्स पर बनेंगे स्किल सेंटर
MoU के अनुसार, इग्नू के सभी 70 रीजनल सेंटर्स पर PMKVY आधारित NSQF-अलाइन इंडस्ट्री फोकस्ड स्किल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे।यहां पर युवाओं, कामकाजी पेशेवरों और ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षार्थियों को रोजगार-केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
READ MORE :Jamshedpur News :करीम सिटी कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय एनुअल इंडोर गेम्स टूर्नामेंट 2025 का समापन
इग्नू की भूमिका — राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग पार्टनर
इग्नू अपने व्यापक नेटवर्क—
70 रीजनल सेंटर्स,
2400+ लर्नर सपोर्ट सेंटर्स (LSCs)
का उपयोग करते हुए PMKVY 4.0 के तहत एक राष्ट्रीय ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में कार्य करेगा।
डिजिटल और ब्लेंडेड मॉडल पर आधारित प्रशिक्षण
कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने अपने संबोधन में कहा कि इग्नू अपने डिजिटल लर्निंग इकोसिस्टम और NEVET-मान्यता प्राप्त अवार्डिंग बॉडी की भूमिका का लाभ उठाते हुए ऐसे स्किल प्रोग्राम डिजाइन करेगा, जिससे युवाओं के रोजगार के अवसर,उद्यमिता कौशल,और कैरियर ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी।इसके साथ ही प्रशिक्षण मॉडल में ऑनलाइन, ऑफलाइन और ब्लेंडेड शिक्षण के नवीन तरीकों का उपयोग किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्किलिंग प्राथमिकताओं की ओर बड़ा कदम
यह साझेदारी भारत की राष्ट्रीय स्किलिंग प्राथमिकताओं और उच्च शिक्षा को एक मजबूत पुल से जोड़ने का प्रयास है।
MSDE और IGNOU की यह संयुक्त पहल आने वाले वर्षों में लाखों युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेगी।
अधिक जानकारी IGNOU वेबसाइट पर उपलब्ध
इच्छुक विद्यार्थी और प्रशिक्षु इस संबंध में अधिक जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं—
www.ignou.ac.in

