Jamshedpur News:शिवलाल बेरा जी का देहांत, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शौकाकुल परिवार से की मुलाकात
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड के केसरदा निवासी शिवलाल बेरा जी का कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना हो जाने के कारण देहांत हो गया था। आज पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात किए। तथा उप विकास आयुक्त मनीष कुमार से बात किए एवं सरकारी प्रावधानों के तहत जो भी मुआवजा उन्हें मिलना चाहिए जल्द से जल्द उनके परिवार को दिलाने का आग्रह किया।
इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने स्वर्गीय आत्मा को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान मिलने व परिजनों को इस शोक से उबरने का साहस मिलने की प्रार्थना की।
मौके पर छोटन गिरी, चंद्रशेखर कुईला, उत्पल बेरा, लालमोहन बेरा,चंद्रशेखर बेरा उपस्थित थे।
Comments are closed.