Jamshedpur News:जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस पर शांति मुक्ता बारला चैंपियनशिप ट्रॉफी की घोषणा
जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता द्वारा तिरंगे की सलामी ली गई । अपने अभिभाषण में माननीया कुलपति ने सर्वप्रथम 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताया। NCC कैडेट अंडर ऑफिसर दीप्ति कुमारी और कैडेट सुनीता कुंतिया का चयन दिल्ली में होने वाले थल सैनिक कैम्प में हुआ है। वर्ष 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में अनमोल परी मिश्रा का चयन बेस्ट कैडेट के लिए एवं कैडेट काजल शर्मा का चयन हुआ है। गणतंत्र दिवस के परेड में ये सम्मिलित होंगी I NSS भी एक ऐसी इकाई है जो गाँवों में जाकर ग्रामीणो के बीच जागरुकता का लाने का कार्य कर रही है। विश्वविद्यालय के सभी संकायों में छात्राओं एवं शिक्षकों की उन्नति के लिए कार्यशाला, सेमीनार , प्रदर्शनी, छात्राओं के लिए कैरियर काउन्सलिंग जैसे कार्यक्रम सालों भर होते रहते हैं। प्लेसमेन्ट सेल द्वारा छात्राओं के भविष्य निर्माण के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। अनुसंधान के बेहतर अवसर विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षा विभाग द्वारा सभी सत्रों की परीक्षाएँ समय पर संचालित किया जा रहे है । नए कैम्पस सिदगोड़ा में भी यूजी और पी जी की कक्षाएँ सुचारु रूप से संचालित किए जा रहे हैं। सिदगोड़ा कैम्पस सिफ्टिंग में रुसा टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय के प्रथम वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया । जिसमें विश्वविद्यालय के बीएड संकाय की शिक्षिका जिन्होंने राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम को प्रतिष्ठित करने वाली स्व० शान्ति मुक्ति बारला, सम्मानित किया गया था। माननीय कुलपति ने स्व शान्ति मुक्ति बारला के आकस्मिक निधन को अत्यन्त दुखद बताते हुए बताया और उनकी स्मृति में वार्षिक खेलकूद के पर शान्ति मुक्ता बारला चैम्पियनशिप ट्राफी देने की महत्वपूर्ण घोषणा की । धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ राजेन्द्र जयसवाल के द्वारा किया गया । अन्त में संगीत विभागाध्यक्ष डॉ ० सनातन दीप एवं छात्राओ द्वारा बन्दे मातरम् गीत की प्रस्तुति की गई। बिष्टुपुर कैम्पस एवं सिदगोड़ा कैम्पस दोनों जगहो पर माननीय कुलपति द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर डॉ० किश्वर आरा, डॉ सुधीर कुमार साहु, डॉ जावेद अहमद , डॉ रमा सुब्रह्मण्यम, डॉ . सबीहा युनूस, डॉ दीपा शरण, डॉ सलोमी कुजूर, सभी विभागों के अध्यक्ष गण, अन्य सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थे।o
Comments are closed.