सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने आए चम्पाई सोरेन, प्रशासन के असंवेदनशील रवैए पर नाराजगी जताई
घाटशिला। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन आज घाटशिला के तामुकपाल गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार के दुख को साझा करने का प्रयास किया। उनके साथ सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, अभय सिंह, लखन मार्डी समेत कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।
उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से घटना की जानकारी ली, तथा प्रशासन के असंवेदनशील रवैए पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दुर्घटना के बाद मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाना ना सिर्फ संवेदनहीन, बल्कि शर्मनाक है। प्रशासनिक अधिकारियों को मानवीय दृष्टिकोण दिखाने की जरूरत थी।
READ MORE :Jamshedpur News :भाजपा नेता के घर में चोरी, हजारों की नकदी और मोबाइल फोन चोरी
पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद का भरोसा दिलाते उन्होंने परिवार के साथ सदैव खड़े रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की वजह से मृतक का परिवार डेड बॉडी को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गया। इस परिस्थिति को टाला जा सकता था। उन्होंने जिला प्रशासन को एफआईआर वापस लेने तथा परिजनों की मदद हेतु जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों, घाटशिला के तामुकपाल में एक सड़क दुर्घटना में आदिवासी समाज के दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद, जब नाराज ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया, तो प्रशासन ने मुआवजा दिलवाने का वादा किया।
लेकिन उसके बाद, प्रशासन ना सिर्फ अपने वादे से मुकर गया, बल्कि प्रदर्शन करने वाले दर्जन भर लोगों पर नामजद और 30-35 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। उनके इस रवैये के खिलाफ, ग्रामीण मृतक के शव को लेकर एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए, लेकिन प्रशासन बेपरवाह बना रहा।
तत्पश्चात पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन द्वारा उपायुक्त को फोन करने के बाद प्रशासन ने पीड़ित पक्ष से बात कर, धरना समाप्त करवाया।

