
जमशेदपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के भूगोल विभाग के सहयोग से 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया। वेबिनार में करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आले अली, भूगोल विभाग की प्रमुख और सहायक प्रोफेसर डॉ फरजाना अंजुम और डॉ इनायत बानो और करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक सैयद साजिद परवेज, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी और एनएसएस स्वयंसेवक और 70 से अधिक छात्र भी मौजूद थे। विश्व पृथ्वी दिवस 2025 का थीम “हमारी शक्ति हमारा ग्रह” है। सबसे पहले सेमेस्टर-4 की खुशी कुमारी ने विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताया फिर भूगोल विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ इनायत बानो ने विश्व पृथ्वी दिवस के इतिहास के बारे में बताया। उसके बाद डॉ फरजाना अंजुम ने कचरे के पुनर्चक्रण के बारे में समझाया। प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज ने इस ग्रह पृथ्वी पर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में कहा। उसके बाद मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने पानी के संरक्षण के बारे में कहा। उसके बाद एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी और भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ आले अली ने हमारे ग्रह पृथ्वी के लिए अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में समझाया। अंत में, एनएसएस स्वयंसेवक मोहम्मद रेहान रजा ने सभी को उनकी सुंदर उपस्थिति के लिए धन्यवाद देकर धन्यवाद दिया। सेमिनार का सफलतापूर्वक समापन भूगोल मेजर की छात्रा फलक नाज़ ने किया।