JAMSHEDPUR NEWS :जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ मतदान कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन, विधानसभावार मतदान दल गठित
जमशेदपुर।
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस दौरान निर्वाचन आयोग के विशेष साफ्टवेयर से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रेंडमाइजेशन कराते हुए मतदान दल बनाये गए । विदित हो कि प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन में कार्य करने वाले कर्मचारियों का चयन हुआ था जिसके बाद अब जिले के सभी 1913 मतदान केन्द्रों के लिए विधानसभावार मतदान दल गठित किए गए, तीसरे रेंडमाइजेशन में मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित किए जाएंगे ।
इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, विशिष्ट अनुभाडन पदाधिकारी श्री राहुल जी आनन्द जी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री किशोर प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Comments are closed.