JAMSHEDPUR NEWS :एसडीपी रक्तदान के जरिए टीम पीएसएफ के शतकवीर रक्तदाता कुमारेस हाजरा ने मुम्बई हमला में शहीद हुए वीर जवान सपूतो को अर्पण किया श्रद्धांजलि. याद आया वीर जवानों की वह वीर गाथा.
जमशेदपुर।
टीम पीएसएफ ने, 26/11- मुम्बई हमला में शहीद हुए उन वीर जवान शहीद सपूतों को आज रक्तदान के जरिए श्रद्धांजलि अर्पण किया. गम्भीर बीमारी से ग्रसित अस्पताल में इलाजरत, किसी जरूरतमंद के लिए, उनके नसों में रक्त प्रवाह कर, टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर, शतकवीर सह एसडीपी रक्तवीर योद्धा कुमारेस हाजरा ने अपना 76 बां एसडीपी रक्तदान के जरिए, अपना 116 बां स्वैच्छिक रक्तदान को पुरा किया. इसी के साथ टीम पीएसएफ के द्वारा चलाया जा रहा एसडीपी रक्तदान महा अभियान में 1161 बां एसडीपी रक्तदान भी पुरा हो गया. रक्तदान करने के पश्चात रक्तवीर योद्धा कुमारेस हाजरा को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉक्टर विनीता कामत, तकनीशियन शुभोजीत मजूमदार, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, दीप सेन, किशोर साहू.
Comments are closed.