जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के
साथ जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों एवं अक्षेस द्वारा किये जाने वाले कार्यों की स्थिति
एवं प्रगति जानने के लिए बैठक की। श्री राय ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किये जा रहे नालों की सफाई के लिए
जमशेदपुर अक्षेस को एक समर्पित कर्मचारी नियुक्त करने के लिए कहा है। साथ ही छोटी नालियों की सफाई के साथ-साथ
जो कचरे नाली से निकालकर नाली के किनारे ही रख दिया जाता है उसे भी शीघ्र वहाँ से उठाव कर लेने का निर्देश दिया है।
श्री राय ने शहरी गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा श्री
राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इसके अंतर्गत लाभुकों को योजनाबद्ध तरीके से
चिन्हित किया जाय, क्योंकि कोविड के कारण लगाये गये लाॅकडाउन के असर से अभी भी लोग जूझ रहे हैं। श्री राय चाहते हैं
कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा शहरी गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को खासकर महिलाओं को
सहायता किया जाय। जिससे उन्हें सरकारी अनुदान के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर
लभांवित किया जा सके। पूर्व में जिन लाभुकों को इस तरह के अनुदान दिया गया है उनके उद्देश्य
को पूर्ण करने में सहयोग मिले।JAMSHEDPUR NEWS :विधायक सरयू राय का प्रयास रंग लाया,मोहरदा सेअब मिलेगा शुद्ध पानी
विधायक श्री राय ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के द्वारा जमशेदपुर अक्षेस को दिए गये फंड के
अधीन किये जाने वाले कार्यों
को तय समय पर पूर्ण करने पर जोर लगाये। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस के अधीन विभिन्न
विभागों के अंतर्गत किये गये कार्य एवं जो कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उसकी वस्तुस्थिति की माॅनिटरिंग भी जमशेदपुर के द्वारा की
जाय। श्री राय जमशेदुपर पूर्वी के विभिन्न बस्तीयों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का पता करते हैं। इस क्रम में नागरिकों
के द्वारा साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित विभिन्न समस्यायों की जानकारी प्राप्त होती है। श्री राय ने जमशेदपुर अक्षेस के
विशेष पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को का जबावदेही तय कर अपने अपने क्षेत्र के
कार्यों को किया जाय।
इसके पहले श्री राय ने आज प्रातः बारीडीह भोजपुर काॅलोनी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मिला और उनकी समस्याओं का
जाना। भ्रमण के दौरा निजी सचिव सुधीर सिंह, बारीडीह मंडल के अध्यक्ष विजय नारायण, अमित शर्मा, अमित पाठक, ऋषि
पाण्डेय आदि मौजुद थे
Comments are closed.