JAMSHEDPUR NEWS :सरयू राय ने लिया पृथ्वी पार्क के सामने बनी टंकी के निर्माण का जायजा

30 दिनों में टंकियों का परिचालन हो जाएगा सुचारू

67

एक्शन में सरयू 
-ट्रासफार्मर की समस्या दूर, अब वाटर सप्लाई में दिक्कत नहीं
-मोटर पंप खरीदने का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने का निर्देश
-बैंक गारंटी जमा कराने का भी निर्देश दिया
-मानगो नगर निगम से एक-दो दिनों में मीटिंग रखने को कहा

 

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने गुरुवार की सुबह पृथ्वी पार्क (मानगो) के सामने बनी पानी टंकी के निर्माण का जायजा लिया और दोपहर में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं तथा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता एवं मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त के साथ मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध कराने को लेकर एक बैठक कर जरूरी निर्देश दिया।

श्री राय ने 2018 में शिलान्यास होने के बाद पृथ्वी पार्क की पानी टंकी तथा बालीगुमा के पानी टंकी के चालू नहीं होने का कारण पूछा और यह भी जानना चाहा कि टंकियों के परिचालन में अधिकतम कितना समय और लगेगा?

श्री राय को पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वहां बिजली के लिए जो ट्रांसफार्मर लगा है, वह लोड नहीं ले रहा है। इस कारण टंकी में पानी भरने और इसकी जांच करने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है।

श्री राय को विद्युत विभाग के कार्यपालक ने बताया कि ट्रांसफार्मर में जो समस्या थी उसे दूर कर दिया गया है। अब आसानी से पानी को टंकी में चढ़ा कर टंकी की सेहत की जांच की जा सकती है। इस पर पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अधिकतम एक माह में टंकी का परिचालन शुरू हो जाएगा। विधायक सरयू राय ने पेयजल स्वच्छता विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि टंकी से दूर के इलाकों जैसे शंकोसाई, रामनगर, श्यामनगर, शांतिनगर, कृष्णानगर, उलीडीह के आदिवासी इलाके तथा बगानशाही में पानी नहीं पहुँचने की शिकायत रहती है। इसे दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए। एक महीना के अंदर ये समस्याएं खत्म होनी चाहिए।

पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने श्री राय को बताया कि जहां मानगो पेयजल का इंटकवेल है, वहां दो मोटर पम्प की जरूरत है। जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है, वहां भी एक मोटर पम्प की जरूरत है। श्री राय ने निर्देश दिया कि इंटकवेल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पम्प एकत्रित स्टैंडबाई जमा रखें ताकि कोई मोटर पम्प खराब हो तो पेयजलापूर्ति बाधित नहीं हो। उन्होंने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि पानी के मद में जो वसूली हो रही है, उस राशि से इसी वित्तीय वर्ष में मोटर पम्प खरीद कराने का कार्य किया जाय जिसपर उन्होंने हामी भरा और कहा कि यदि पेयजल स्वच्छता विभाग, मानगो नगर निगम को इसका प्रस्ताव भेजे तो यह कार्य हो सकता है।

बालीगुमा पानी टंकी इसलिए कार्यरत नहीं हो पा रही है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के ठेकेदार द्वारा बैंक गारंटी दी जानी है। अथॉरिटी से बैंक गारंटी जमा नहीं होने के कारण कार्य सुस्त पड़ हुआ है। विधायक श्री राय ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बैंक गारंटी जमा कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया और कहा कि ठेकेदार का बकाया बिल यदि कोई हो तो उसका भुगतान शीघ्र किया जाय ताकि बैंक गारंटी जमा करने में संवेदक को सहुलियत हो। श्री राय ने उन्हें निर्देश दिया कि पेयजल स्वच्छता विभाग के संवेदक के जो फील्ड स्टाफ हैं उनकी और विभाग के कनीय अभियंताओं की एक बैठक बुलाया जाय। मुझे भी बुलाया जाय ताकि पता चले कि किन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाना बाकी है और कहाँ अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है।

श्री राय ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव से कहा कि वे नगर निगम के वरीय एवं अन्य अधिकारियों की एक बैठक कल या परसों में रखें। जनहित में साफ-सफाई, कचरा उठाव, नालियों की मरम्मत एवं अन्य जनहित के कार्य की ठोस जानकारी मुझे मिल सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं की वे लगातार समीक्षा करते रहेंगे ताकि बेहतर जनसुविधाएं नागरिकों को मिल सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More