Jamshedpur News:रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से मिले सरयू राय | Bihar Jharkhand News Network

Jamshedpur News:रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से मिले सरयू राय

मानगो पेयजल परियोजना पर तीन दिनों में रिपोर्ट तलब*

220
AD POST

जमशेदपुर*। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ने मानगो पेयजल परियोजना के अनियमित परिचालन के बारे में तीन दिनों के भीतर विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) को संयुक्त रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। यह निर्देश उन्होंने गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय में विधायक सरयू राय के साथ हुई बैठक के बाद दिया है।

अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) देंगे संयुक्त प्रतिवेदन*
*-परियोजना एजेंसी का करोड़ों बकाया का भी मामला उठाया सरयू राय ने*
*-प्रधान सचिव ने बकाये की विस्तृत रिपोर्ट मांगी, जल्द ही होगा भुगतान*
*-इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पानी टंकियों में एक-एक स्टैंडबाई मोटर लगेगाःप्रधान सचिव*

 

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने प्रधान सचिव को बताया कि 100 करोड़ से अधिक की धनराशि से बने मानगो पेयजल परियोजना का पानी मानगो के अधिकाधिक इलाकों में नहीं पहुंच पा रहा है। मानगो के पृथ्वी पार्क में पानी की टंकी बनी है परंतु वह चालू नहीं है। बालीगुमा इलाके में पानी टंकी और घरों तक जाने वाली पाईप का लाभ भी नागरिकों को नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही इंटकवेल, जिससे स्वर्णरेखा नदी से पानी खींचा जाता है, वहां के 6 मोटरपम्प में से 3 पूरी तरह खराब हैं और एक मोटर आंशिक रूप से कार्य कर रहा है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जहाँ पानी की सफाई होती है) में लगे तीन मोटरपम्प खराब हैं। टंकियों में पानी चढ़ाने के लिए लगा मोटर भी आधा-अधूरा ही कार्य कर रहा है।

AD POST

इस पर प्रधान सचिव ने मुख्य अभियंता को बुलाया और उनसे जानकारी ली और बताया कि मानगो पेयजल परियोजना के बारे में जमशेदपुर प्रमंडल के विभाग के अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) ने अलग-अलग रिपोर्ट भेजी है। दोनों ही रिपोर्टों में भिन्नता है। इस पर विभागीय सचिव ने निर्देश दिया कि मुख्यालय से दोनों अधीक्षण अभियंता को आदेश भेजा जाय कि तीन दिनों के भीतर वे संयुक्त प्रतिवेदन भेजें, जिसके आधार पर कारवाई की जाय।

विधायक श्री राय ने बैठक में बताया कि जिस एजेंसी को मानगो पेयजल परियोजना के परिचालन की जिम्मेदारी दी गयी है, उस एजेंसी का विभाग पर लगभग 3 करोड़ 50 लाख बकाया है। उक्त धनराशि का भुगतान न होने से भी परिचालन अनियमित हो रहा है। इस पर प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि मानगो पेयजल परियोजना का संचालन करने वाली एजेंसी का व्यय और बकाया का विस्तृत विवरण तीन दिनों के भीतर जमशेदपुर से मांग कर सौंपा जाय ताकि बकाये का भुगतान किया जा सके।

प्रधान सचिव ने श्री राय को आश्वस्त किया कि हर हाल में मानगो पेयजल परियोजना से सभी जगहों पर पीने का पानी जाय, यह सुनिश्चित किया जाएगा और सभी कमियों को दूर किया जाएगा। इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 6 जोन की सभी पानी टंकियों में एक-एक स्टैंडबाई मोटर लगाया जाएगा ताकि कोई मोटर पम्प खराब होता है तो उसे तुरंत बदल दिया जाय। इस पर जो भी खर्च आएगा, उसकी प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मानगो पेयजल परियोजना के संचालन के लिए पर्याप्त निधि है। जैसे ही अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) की रिपोर्ट आ जाएगी, उसपर होने वाली व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग से अविलंब दे दी जाएगी।

विधायक सरयू राय ने उनसे कहा कि लंबे समय से मानगो के कई इलाकों को पेयजल नहीं मिल रहा है। लाभुकों से पीने का पानी का टैक्स और होल्डिंग टैक्स की वसूली बाकायदा की जा रही है। यदि पेयजल नागरिकों तक नहीं पहुँचेगा तो इसका असर पीने के पानी का टैक्स और होल्डिंग टैंक्स पर भी पड़ेगा और लाभुकों के लिए इन टैक्सों का भुगतान करने में कठिनाई आएगी। इस पर प्रधान सचिव ने श्री राय को आश्वस्त किया कि तीन दिनों के भीतर अधीक्षण अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभिंयता (मैकेनिकल) की जैसे ही रिपोर्ट आती है, वैसे ही इन कमियों को दूर कर दिया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

12:27