Jamshedpur News :जनसुविधा प्रतिनिधियों संग चलती बैठक में सरयू राय ने अफसरों को किया, अफसर हुए हाजिर

0 172
AD POST

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को अपने बिष्टुपुर स्थित आवास/कार्यालय में जनसुविधा प्रतिनिधियों की जरूरी बैठक की। इस बैठक में बिजली, पानी और साफ-सफाई का मुद्दा जोर-शोर से उठा। बैठक में मानगो क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जनसुविधा प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल से संबंधित समस्याओं की जानकारी श्री राय को दी।

मिनटों में ही दो कार्यपालक अभियंता
और दो सहायक अभियंता हुए हाजिर

 

श्री राय को बताया गया कि ओल्ड सुभाष कालोनी, संजय पथ में रोड नं. 2 से 6 तक, शंकोसाई के रामनगर और श्यामनगर, शंकोसाई, रोड नं. 5 में जेपी स्कूल के पीछे, एकता नगर, मानगो पोस्ट आफिस रोड में गौड़ बस्ती, शांतिनगर, कृष्णानगर, लक्ष्मणनगर, मुंशी मोहल्ला, मजार लाइन, डिमना रोड में महेन्द्र मैरिज के पीछे गुडरू बासा, तिर्की मैदान, ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित रोड नं. 18 वेस्ट तथा कुली रोड आदि इलाकों में सही तरीके से पानी नहीं आ रहा है। उन्हें यह भी बताया गया कि सुभाष कालोनी, रोड नं. 6 में लोगों को पानी का बिल तो आ रहा है परंतु पानी का अता-पता ही नहीं है। सुकना बस्ती में वर्तमान में जो पानी टंकी छतिग्रस्त है उसे दुरुस्त करवाने की आवश्यकता है।

जनसुविधा प्रतिनिधियों की बैठक

-अगले चार माह पानी-बिजली पर फोकस
-बिना पानी के बिजली बिल का मुद्दा उठा
-कई इलाकों में अब भी पेयजल की समस्या

AD POST

इन समस्याओं को सुनते-सुनते श्री राय ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता को फोन किया और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। फोन पर ही श्री राय ने उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। जब यह बैठक चल ही रही थी, तभी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता आ गये। बैठक खत्म होने के बाद इन अधिकारियों के साथ श्री राय ने अलग से बैठक की और कहा कि जनसुविधा के जो भी कार्य हैं, वो बिना किसी विध्न के पूर्ण हों। कोई दिक्कत हो तो बताया जाए ताकि वह विभाग के शीर्षस्थ अफसरों से बात कर सकें।

बैठक में जनसुविधा प्रतिनिधियों से आसन्न गर्मी में नागरिकों को समुचित बिजली और पेयजल मिल सके, इसको लेकर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि बिजली और पेयजल की समस्याओं को अभी से ठीक किया जाए। यह तय किया गया कि अगले चार महीने तक बिजली, पेयजल और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राथमिकता पर रख कर कार्य किया जाएगा। बैठक में बिजली और पेयजल से संबंधित नागरिकों की विभिन्न कठिनाईयों को चिन्हित किया गया। विशेषकर गर्मी में लोड बढ़ने के कारण पावर कट कट की समस्या को लेकर चर्चा की गई। यह निर्णय हुआ कि वर्तमान में 100 केवीए ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाकर 200 केवीए किया जाएगा और जहां जरूरी है, वहां नये ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिन्हित किये जाएंगे।

इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई कि वैसे उपभोक्ता, जिनका अपने मकान का दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, उनसे विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए दोगुना चार्ज लिया जा रहा है। श्री राय ने बिजली विभाग के अफसरों से इस पर चर्चा की गई। श्री राय को आश्वस्त किया गया कि इस तरह के मामले अब नहीं आएंगे।

सरयू राय ने अधिकारियों से कहा कि उपर्युक्त समस्याएं जनहित में काफी गंभीर हैं। इनसे नागरिक सीधे-सीधे प्रभावित होते हैं। अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और आश्वस्त किया कि रविवार से ही इन समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

बैठक में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण संबंधी कार्य के प्रतिनिधि नीरज सिंह, जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के जनसुविधा प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद, मानगो नगर निगम क्षेत्र के जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सोनारी के जनसुविधा प्रतिनिधि रवि ठाकुर, कदमा के जनसुविधा प्रतिनिधि अनुज चैधरी, बिष्टुपुर के जनसुविधा प्रतिनिधि सन्नी सिंह, साकची के जनसुविधा प्रतिनिधि विवेक पाण्डेय, मानगो के जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह, उलीडीह के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत तथा आजादनगर मंडल के जनसुविधा प्रतिनिधि निसार अहमद शामिल थे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

19:31