Jamshedpur।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला जन जागरण के प्रभारी राकेश तिवारी ने आज केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने पर कहा कि सरकार का अभिमान टूट गया और देश का किसान अपने सत्याग्रह से जीत गया उन्होंने सभी शहीद किसानों को नमन करते हुए कहा इस सरकार के इस फैसले से देश का लोकतंत्र जीता है लोकतंत्र मजबूत हुई है और हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी को पूरा किसान वर्ग आशा भरी निगाहों से देख रहा है क्योंकि किसानों के इस आंदोलन को राहुल गांधी ने खुलकर समर्थन किया और उनके हर एक कदम पर उनका सहयोगी बना आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती है और आज के दिन सरकार के इस फैसले से एक बार फिर से मजबूत और सशक्त कांग्रेस की याद ताजा हो गई है श्री तिवारी ने कहा उत्तर प्रदेश के चुनाव में हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जनता अपना विश्वास अवश्य देगी उसके बाद भारतीय जनता पार्टी का घमंड और भी चकनाचूर होगा तभी इस तानाशाही सरकार के हठधर्मिता प्रवृत्ति समाप्त होगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आसमान छूती महंगाई और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रहे हैं झारखंड में भी हमारा यह अभियान प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ चल रहा है जिसका प्रतिफल आने वाले संसदीय चुनाव में दिखाई देगा
Comments are closed.