जमशेदपुर:आज पाकिस्तान में गुरूनानक देव जी के पवित्र तीर्थ स्थल ननकाना साहब के दर्शन कर लौटी संगत को रंगरेटा महासभा द्वारा टाटानगर स्टेशन में सम्मानित किया गया है.गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी से ननकाना साहब गुरुद्वारे पहुंची संगत आज वापस शहर लौट आई.रंगरेटा महासभा को जब यह जानकारी मिली तो संस्था की तरफ से दर्शन कर वापस आई संगत को स्टेशन पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल,राजेंद्र सिंह राजू,सुखदेव सिंह मिट्ठू,जसवंत सिंह गिल, जसवंत सिंह सिंधु,लकी सिंह सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.वहीं ननकाना साहिब की यात्रा से वापस आने वाली संगत में रणजीत सिंह, सतनाम कौर,रानी कौर,रोशन सिंह सहित अन्य कई श्रद्धालु शामिल थे.
Comments are closed.