जमशेदपुर. सेंट मेरीज हिंदी हाई स्कूल, एन रोड बिस्टुपुर में लेखक संदीप मुरारका ने झंडोत्तोलन किया. उसके बाद उन्होंने छात्र छात्राओं के परेड की सलामी ली. संदीप ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे जिस क्षेत्र में भी जाएं,
वहीं के नेतृत्वकर्ता बने. उन्होंने कहा कि भविष्य में रोजगार का चयन करते समय केवल अपने और अपने परिवार के लिए ना सोचें बल्कि याद रखें कि समाज के प्रति भी आपकी जिम्मेदारी है.
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर स्कूल सचिव फादर जयराज, प्रधानाध्यापिका सिस्टर जॉयस कुल्लू ए सी, उप प्रधानाध्यापिका सिस्टर नीलमणि, शिक्षिका बेलीना जोसफ उपस्थित थे. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत शिक्षिका विजयालक्ष्मी वेदुला एवं कैट के संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया उपस्थित थे.
ज्ञात हो संदीप मुरारका और सुरेश सोंथालिया दोनों ही सेंट मेरीज हिंदी हाई स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं.