*स्वास कल्ब के नेत्र जांच शिविर में 153 ने करवाया जांच
Jamshedpur।
सिदगोड़ा में सामाजिक संस्था स्वास क्लब के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जांच हेतु एएसजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लोगों का जांच किया गया. शिविर में कुल 153 लोगों का निशुल्क नेत्र जांच किया गया।
इस मौके पर क्लब के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने वर्चुअल रुप से भागीदारी निभाते हुए टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही.इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में महिलाओं की भागीदारी काफी सुखद है। ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए।
इस जांच शिविर में अर्पण के संस्थापक जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, बिभाष मजुमदार, घनश्याम भिरभरिया साथ इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था से गीता सिंह, विवेक कांमत, लखन सोरेन, पुष्प लता, वर्षा, मिरा,नीरु शर्मा, प्रीति लता, रीता लोहार, सवीता, प्रियंका देवी, सुनीता देवी,सूनैना देवी, श्रेया सिंह एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.