जमशेदपुर।
शहर के जाने-माने लोकप्रिय डॉक्टर एम .आलम जिन्होंने न सिर्फ चिकित्सा के क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा, साहित्य और शैक्षणिक गतिविधियों में भी समाज के साथ कदम से कदम मिलाते रहे और साथ ही वे करीमिया ट्रस्ट के न्यासी सदस्य भी रह चुके हैं और वह उर्दू के कई पुस्तकों के लेखक भी रह चुके हैं आज जब वह हृदय के गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं उनका ब्रह्मानंद अस्पताल में (ओपन हार्ट सर्जरी )विवृत्त हृदय शस्त्र क्रम हुआ।वही उनके स्वास्थ्य को लेकर जमशेदपुर के सभी चिकित्सक गण, शिक्षक गण एवं समस्त समाज सेवी प्रेमी के कुशल कामना से वे अपने आवास सकुशल स्वस्थ होकर लौट चुके हैं ।वही इलाज के बाद सकूशल घर आने पर शहर के सभी चिकित्सक गण, शिक्षक गण , साहित्यकार एवं समस्त समाज सेवि प्रेमी उनसे मिलने उनके आवास पर जा रहे हैं। सभी ईश्वर से उनके स्वास्थ्य की स्वस्थता एवं दीर्घायु की कामना की हैं।
Comments are closed.