जमशेदपुर.


ट्रांस समुदाय के लिए सालों से आवाज उठा रहीं अमरजीत अब साध्वी अमरजीत बन चुकी हैं.पिछले दिनों वे प्रयागराज कुंभ गईं थीं जहां वैष्णव किन्नर अखाड़ा ने उनका पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी.वे झारखंड की पहली महामंडलेश्वर हैं.वहां उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार का संकल्प लिया है.उसी कड़ी में आज मौनी अमावस्या पर उन्होंने जमशेदपुर के दोमुहानी में स्नान किया और त्रिवेणी से लाए जल का भक्तों पर छिड़काव किया.आज के स्नान में बेबो किन्नर, करीना किन्नर,ह्यूमन राइट संगठन से उषा सिंह व अन्य शामिल हुईं.
सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अमरजीत ने प्रयास शुरु कर दिया है.उन्होंने बताया कि सबके सहयोग से वे जमशेदपुर में मठ का निर्माण करने जा रही हैं जो सनातन के लिए कार्य करेगा.वसंत पंचमी के दिन इसकी शुरुआत होगी.उन्होंने सबसे सहयोग का आह्वान किया है.