Jamshedpur News:बरागरिया पंचायत के पानीपाड़ा गाँव में दुखद घटना: कुणाल षड़ंगी ने परिवार से की मुलाकात, आर्थिक मदद दी
जमशेदपुर।
बहरागोड़ा के बरागरिया पंचायत के पानीपाड़ा गाँव के निवासी दैतारी सेनापति के पिता, दुलाल सेनापति का निधन हो गया। जैसे ही पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी को इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत परिवार से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
कुणाल षड़ंगी ने परिवार की कठिन परिस्थिति को समझते हुए उन्हें आर्थिक मदद भी प्रदान की, ताकि इस दुख की घड़ी में वे किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना न करें।
मौके पर चंदन पात्र, उत्पल राणा, मनसा बारीक, आशीष पात्रा, प्रबीर राणा, संजीव बागुली, सनातन सेनापति, हंसा सेनापति, बांका सेनापति, बाबू बागुली और अन्य सहयोगी मौजूद थे।
Comments are closed.