JAMSHEDPUR NEWS : रोटरी स्टील सिटी और राउंड टेबल इंडिया ने कराई 580 बच्चों की नेत्र जांच
उज्वल दृष्टि अभियान: रोटरी स्टील सिटी और राउंड टेबल इंडिया ने कराई 580 बच्चों की नेत्र जांच
जमशेदपुरः बेहतर और सकारात्मक स्वास्थ्य को लेकर रोटरी क्लब द्वारा उज्वल दृष्टि अभियान की शुरुआत की गई है। इसका मकसद स्वास्थ्य खासकर बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है।
उज्वल दृष्टि अभियान के तहत सभी रोटरी क्लबों को कार्यक्रम करना है। इस अभियान के तहत आज रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और राउंड टेबल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शहर के दो स्कूलों, बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज स्कूल (हिन्दी) और आरएमएस खूंटाडीह में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस नेत्रजांच अभियान के तहत आज नरभेराम हिन्दी स्कूल में 400 और आरएमएस खूंटाडीह में 180 बच्चों के आखों की जांच हुई। आज जिनकी जांच नहीं हो सकी, उनके आंखों की जांच आने वाले दिने में कराई जाएगी। जांच शिविर में आंखों की जांच के दौरान कई बच्चों की आंखों में समस्या पायी गई। इस दौरान जिनको पावर वाले चश्मे की जरूरत है, उन्हें रोटरी क्लब द्वारा चश्मा प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही जिनकी इलाज की जरूरत है, उनके आंखों के इलाज में भी रोटरी क्लब द्वारा मदद की जाएगी।
रोटरी क्लब द्वारा इस अभियान के तहत तीन स्तर पर काम होगा। इस अभियान के तहत पहले चरण में क्लब द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, इसके बाद आंखों की जांच की जाएगी और जांच के बाद जरुरतमंदों को चश्मा प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं जिन्हें चश्मा मिलेगा, उन्हें किसी भी तरह की समस्या होने पर कॉल सेंटर सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि रोटरी क्लब द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कॉल सेंटर सपोर्ट चालू किया गया है।
बताते हैं कि कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों को आंखों से जुड़ी परेशानियां सामने आयी। कई लोगों ने जानकारी के आभाव में तो कइयों ने आर्थिक परेशानी के कारण इसका इलाज नहीं कराया। इसे देखते हुए रोटरी क्लब द्वारा उज्वल दृष्टि अभियान की शुरुात की गई है।
आज रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और राउंड टेबल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेत्र जांच शिविर में हिमालया ऑप्टिकल, दौलत ऑप्टिकल और संजीव नेत्रालय का सहयोग मिला।
Comments are closed.